Private School Association
बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे में सोमवार को निजी स्कूल संघ की आम सभा की बैठक कोठला कुआ स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मशाला में संघ अध्यक्ष आर सी यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई।अध्यक्ष ने पुरानी कार्यकारणी को भंग करने की घोषणा की तथा चुनाव प्रभारी शशिकांत बोहरा ने नवीन कार्यकारणी के गठन का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी निजी स्कूल संचालकों ने सहमति जताई और सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारणी की घोषणा की जिसमे जिला प्रतिनिधि पद पर सुरेंद्र राव,विजय सैनी,देशराज यादव उपाध्यक्ष पद पर रतिराम राम यादव,ख्यालीराम गुर्जर व विजय यादव सचिव पद पर अजय यादव उपसचिव जे पी यादव महामंत्री पद पर रोहितावश्व सैनी व सतीश शर्मा कोषाध्यक्ष महेश यादव मीडिया प्रभारी पंकज कुमावत को नियुक्त किया गया।इस मौके पर रामप्रताप गुर्जर,कृष्ण राजावत,भूपसिंह, रामनिवास राठी, मोती लाल, हीरा लाल सिरोहीवाल,गिराज जांगिड़,महेश बसना,लेखराम,यादराम जाट,देवेंद्र यादव, विक्रम गुर्जर, दान सिंह राव मौजूद रहे।