त्रिलोक चंद नारवाल
विकसित भारत संकल्प यात्रा ने पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा का अभिनंदन किया।
विराटनगर, देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा 10 जनवरी को ग्राम पंचायत बड़नगर में रही । यात्रा में पानी किसानी जवानी संवेदना यात्रा संयोजक दीप सिंह शेखावत को प्रशस्ति पत्र एवं माल्यार्पण देकर अभिनंदन किया गया । अभिनंदन के दौरान भारत सरकार गृह मंत्रालय के उप सचिव दीपक कुमार,भारतीय जनता पार्टी की सचिव एवं राजस्थान सह प्रभारी विजया राहटकर, विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़, जिला परिषद कोटपूतली के ACCEO रामनिवास, उपखंड अधिकारी पावटा बजरंग लाल स्वामी, प्रधान पावटा श्रीमती पूजा चौधरी, पंचायत समिति पावटा विकास अधिकारी सुरेश पारीक, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शर्मा, ग्राम पंचायत बड़नगर सरपंच रामकरण यादव, रानी रत्ना कुमारी शाहपुरा सहित जिला एवं उपखंड स्तर के अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी दीपक कुमार एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने प्रशस्ति पत्र एवं अभिनंदन पत्र देकर कहा कि प्रकृति पानी पर्यावरण जल जंगल जमीन जीवन बचाने की मुहिम में दीप सिंह शेखावत एक अच्छा प्रयास कर रहे हैं तथा अनेक कीर्तिमान स्थापित किए हैं । गौरतलब है कि दीप सिंह शेखावत विगत 15 माह से सैकड़ो स्कूलों एवं गांवों में जाकर लाखों विद्यार्थियों युवाओं किसानों को पेड़ लगाओ, जल बचाओ, जहर की खेती बंद करो, प्रदूषणखोरी, मिलावट खोरी,नशाखोरी,प्लास्टिकखोरी बंद करो का संदेश दे रहे हैं । भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय ने जल प्रहरी 2023 अवार्ड देकर सम्मानित किया है । इसके अतिरिक्त कम्युनिटी हीरो अवार्ड, ग्रीन साइंटिस्ट अवार्ड,पर्यावरण योद्धा अवार्ड एवं विश्व सुखाड़ बाढ़ जन आयोग सदस्य तथा जल जन जोड़ो अभियान संयोजक सम्मान भी पा चुके हैं ।