Developed India Sankalp Yatra
बानसूर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को ग्राम पंचायत बासदयाल व होलावास में शिविर का आयोजन किया गया। जहां केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व वंचित पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ा गया। विधायक देवीसिंह शेखावत के शिविर में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया । इस दौरान विधायक शेखावत ने कहा कि सबका साथ सबका विकास की नीति को लेकर सरकार काम कर रही है। विकसित भारत को लेकर प्रत्येक गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर लोगों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिसको लेकर प्रधानमंत्री ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकालकर आमजन में जागरूकता लाने का संदेश दिया है। इस मौके पर विधायक देवी सिंह शेखावत, डॉ.शशिकांत बोहरा,युवा मोर्चा जिला महामंत्री नगेंद्र सिंह चैनपुरा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष मातादीन दहमीवाल, सरपंच सतपाल जाट, बुद्धराम चौधरी, हवासिंह चौधरी,दयाराम गुर्जर, सुमित शर्मा, सरपंच सुरेश कसाना, रविकांत शर्मा, एडवोकेट नवीन यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।