Homeराजस्थानअलवरहुनर से मिला मुकाम नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में विकसित कर...

हुनर से मिला मुकाम नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में विकसित कर रहा कौशल

हुनर से मिला मुकाम नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में विकसित कर रहा कौशल

बानसूर।स्मार्ट हलचल/नाबार्ड औंर युवा जागृति संस्थान के तत्वाधान में बानसूर ब्लॉक के युवाओं के स्किल डेवलपमेंट हेतु नैब स्किल कोर्स के अंतर्गत 60 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है जिसका सोमवार को कोटपुतली बहरोड़ जिले की नवनियुक्त डीडीएम मीनाक्षी मीणा एवं पूर्व डीडीएम अलवर प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए हैं। डीडीएम मीनाक्षी मीणा ने सभी प्रतिभागियों को इस प्रकार के प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए सराहना की और बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के स्किल् डेवलपमेंट के लिए नाबार्ड इस प्रकार के कोर्स निःशुल्क उपलब्ध करवाता है आप सभी इस प्रकार के कोर्स कर अपनी स्किल् को मजबूत बना सकते हैं और रोजगार के नए अवसर चुन सकते हैं। तों वहीं डीडीएम प्रदीप चौधरी ने बताया कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि युवा जागृति संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को इस प्रकार के स्किल डेवलपमेंट की सुविधा दी जा रही है जहां युवा अपने भविष्य का निर्माण कर रहा है और शहरों जैसी सुविधा विद्यार्थियों को ग्रामीण क्षेत्र में मिल रही है।

श्री अन्न के उत्पादों से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को मिल रहे रोजगार के अवसर

नाबार्ड और युवा जागृति संस्थान के सहयोग से संचालित एलईडीपी, आजीविका एवं उद्यम विकास कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूह की 90 महिलाओं को श्री अन्न अर्थात मोटे अनाज से बने उत्पादों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया है जिससे महिलाएं सूक्ष्म रोजगारों से जुड़ पाई है इन प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को डीडीएम नाबार्ड मीनाक्षी मीणा और पूर्व डीडीएम अलवर प्रदीप चौधरी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं और उन्हें रोजगार से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया, ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की आजीविका के लिए नाबार्ड के प्रयास सदा सर्वोपरि रहे हैं महिलाओं के छुपे हुनर को रोजगार के अवसर दिए हैं महिलाओं ने इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार शुरू किए हैं और आर्थिक रूप से सशक्त बनी हैं। इस मौके पर डीडीएम मीनाक्षी मीणा, डीडीएम प्रदीप चौधरी, युवा जागृति संस्थान के सचिव गोकुल सैनी सहित युवा मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES