कब्ब्डी,रस्साकशी,मटकी दौड़ का होगा आयोजन।
(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के प्रसिद्ध बिलिया में स्थित आनणा देवनारायण मंदिर में देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य पर भव्य मेला 16 फरवरी को भरेगा।पुजारी रामेश्वर भोपा ने बताया की देवनारायण जयंती के उपलक्ष्य पर विशाल मेले का आयोजन 16 फरवरी शुक्रवार को होगा वही मेले को लेकर विशाल जागरण 14 और 15 को होगा।मेले को लेकर मंदिर की सजावट की जायेगी,रंग बिरंगी रोशनी से भगवान देवनारायण का शिखर चकाचौंध हो उठेगा।प्रसिद्ध देवनारायण मेले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉलर,चकरी सहित खिलौने व मिठाइयों की दुकानें लगेगी।यह मेला शाहपुरा क्षेत्र में फूलडोल महोत्सव के बाद दूसरा बड़ा मेला भरता है जिसमे दूर दराज से यात्री मेले में पहुंचते हैं सैकड़ो की तादाद में भिड़ जुटी रहती है।वही देवनारायण जयंती के अवसर पर स्वाभिमान ग्राम विकास नवयुवक मंडल द्वारा विशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमे कब्बड़ी,रस्साकशी, महिलाओ के लिए मटकी दौड़ की प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी,पारितोषिक वितरण किया जाएगा।इस मेले में कब्बडी प्रतियोगिता फैमस है यहां दूर दराज से खिलाड़ी कब्बडी खेल में भाग लेने पहुंचे है।