Homeभीलवाड़ाढ़ेलाणा चारभुजा नाथ का किया अभिषेक

ढ़ेलाणा चारभुजा नाथ का किया अभिषेक

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- अयोध्या में 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर सवाईपुर क्षेत्र के ढ़ेलाणा गांव में चारभुजा नाथ मंदिर पर अभिषेक किया गया । पुजारी भंवर दास वैष्णव ने बताया कि रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत शनिवार प्रातः 9:15 बजे पंडित चांदमल उपाध्याय ने वैदिक मंत्रोचार के साथ चारभुजा नाथ का अभिषेक किया गया, जहां ग्रामीणों ने चारभुजा नाथ सहित शंकर भगवान, हनुमान जी महाराज, देवनारायण भगवान, तेजाजी महाराज, सगस जी महाराज आदि सभी देवताओं का भी अभिषेक किया, गांव में प्रतिष्ठा महोत्सव ग्रामीण हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं, 22 जनवरी को प्रातः चारभुजा नाथ की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाली जाएगी, वहीं मंदिर प्रांगण पर हर कीर्तन किए जाएंगे, दोपहर को महा आरती के बाद प्रसादी का भोग लगाकर प्रसादी वितरण की जाएगी | अभिषेक के दौरान बद्रीलाल जाट, लालाराम जाट, देवा जाट, शंकर जाट, अंबालाल जाट, कन्हैयालाल जाट, प्रभु जाट, शंकरलाल जाट, जगदीश जाट, शांतिलाल वैष्णव, सुखदेव जाट, नारायण जाट, सांवरमल वैष्णव, हरि जाट, सोनू जाट, कन्हैयालाल जाट, पंकज वैष्णव, मोहन, सोहन, नारायण, संदीप वैष्णव आदि कई मौजूद थे ।।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES