बिजोलिया : ऊपरमाल धाकड़ समाज पंचायत की आम सभा आज समाज के नयागांव स्थित कार्यालय पर समाज के अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमे पिछले 25 सालों से किए जा रहे समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन को इस वर्ष भी करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया ।सभा में धाकड़ समाज में भाई द्वारा बहन मायरा पहनाने के दोरान केवल बहन , उसके पति, सास- सुसर पुत्र पुत्रीयो को ही पेरावनि पहनाना करने बाकी रिश्तेदारों को लिफाफा देने का निर्णय तथा परिजनों की मृत्यु के उपरान्त पहनाने वाले धोवरा में भी मुख्य परिजनों के सुसराल तथा ननीहाल पक्ष के कपड़े ही स्वीकार किए जाने एवं शेष के कपड़े पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । बैठक में सम्मेलन की दिनांक की घोषणा तथा कमेटी का गठन आगामी रविवार को होने वालीं आम सभा में करने का प्रस्ताव लिया गया ।इस अवसर पर उपप्रधान कैलाश धाकड़ ,ऊपरमाल किसान पंचायत के अध्यक्ष नारायण लाल धाकड़, विवेक सुषमा धाकड़ फाउंडेशन के सचिव गोपाल लाल धाकड़, 25 वे सामुहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश धाकड़, सचिव एडवोकेट अनिल धाकड़, पूर्व अध्यक्ष कुका लाल धाकड़,पूर्व सचिव राजेश धाकड़, शंकर धाकड़, रामफूल धाकड़ के साथ ही कई लोग मौजूद रहे ।