किशन खटीक/
रायपुर 27 अक्टूबर । रायपुर उपखंड क्षेत्र के मण्डोल में श्री देव नारायण मंदिर के पास कई वर्षों से पड़ी निजी जमीन जिसके मालिक मरहूम भूरे खां मंसुरी पिता पीरु मंसूरी के सुपुत्र अब्दुल रज्जाक व अन्य सभी भाई हाजी ईमामुद्दीन जी कुतुबुद्दीन दाउद मोहम्मद व भतीजे जाकीर, निजामुद्दीन, पप्पू,लियाकत पिता नन्हे खां व हमीद मोहम्मद हुसैन, शाहरुख, सहजाद पिता रमजान खां मंसूरी व अन्य परिवार जनो ने मरहूम भूरे खां की याद में उपहार स्वरूप भेट करके एक भाईचारे एवं धार्मिक सद्भावना की मिसाल पेश की सभी ग्रामवासियों ने भी मिलकर सभी का माला पहनाकर स्वागत किया।