Homeभीलवाड़ाहमीरगढ़ में मजार पर तोड़फोड़,प्रशासन ने पहुंचकर पुन निर्माण शुरू करवाया

हमीरगढ़ में मजार पर तोड़फोड़,प्रशासन ने पहुंचकर पुन निर्माण शुरू करवाया

मुकेश खटीक
मंगरोप।हमीरगढ़ कस्बे में बीती रात कुछ असामाजिक तत्वों ने साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया है।प्रशासनिक अधिकारियों की मुस्तैदी से फिलहाल कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई है स्थिति सामान्य है।सुचना पर डीएसपी श्याम सुन्दर विश्नोई,थाना प्रभारी दिलीप सिंह एवं तहसीलदार बुधवार सुबह मौके पर पहुंचे।डीएसपी ने बताया की मंगलवार देर रात को किन्हीं अज्ञात बदमाशों द्वारा कस्बे का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के उद्देश्य से बस स्टैंड के पास स्थित हजरत शीशम वाले बाबा की मजार की दीवार व लोहे के गेट को तोड़ दिया गया।लोगों ने बताया है की मजार पर दीवार व गेट का निर्माण एक माह पहले ही करवाया गया था। 2 दिन बाद दीवारों पर प्लास्टर करवाने के साथ ही रंग रोगन करवाने का कार्य शुरू होने वाला था।लेकिन बीती रात कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मजार को क्षतिग्रस्त कर दिया।मंगलवार रात को मुस्लिम समुदाय के लोग परिजन के बीमार होने पर उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के लिए दरगाह के पास से गुजरे थे उनकी नजर दरगाह पर की गई तोड़फोड़ पर पड़ी उसी समय उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंचे पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया।बुधवार सुबह मौके पर नवनियुक्त तहसीलदार जगदीश सेन एवं पटवारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से मामले की जानकारी ली।मुस्लिम समुदाय के लोगों को समझा बुझाकर निर्माण कार्य को पुनः सुचारू करवाया गया।डीएसपी श्याम सुंदर बिश्नोई ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES