भीलवाड़ा । कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है । शनिवार रात कोटड़ी उपखंड क्षेत्र के कोठाज गांव में कोठाज श्याम के दरबार में भजन संध्या का आयोजन था । कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर भजन सुनने आए लोगों को संबोधित कर रहे थे । इसी दौरान धीरज गुर्जर ने कहा, “धीरज गुर्जर आपको रोटी भी दिलाएगा और आपको रोजगार भी दिलाएगा । अगर हमारी कलम में ताकत आएगी तो वह कलम आपका भला करने के लिए काम आएगी”। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक साल से लोगों की जेब काटी जा रही है । पुलिस स्टेशन, तहसील, पटवारी व सचिव के पास जो आदमी जा रहा है, उनका बिना पैसे के काम नहीं हो रहा है । धीरज गुर्जर ने आगे कहा, “आप लोग चिंता मत करो, यह जवानी भी आपके नाम है और बुढ़ापा भी आपके नाम है, आपकी सेवा करेंगे । अपने मन में विश्वास रखो, आपकी लड़ाई लड़ने के लिए और आपका काम करने के लिए धीरज गुर्जर है । अगर कोई आपकी बात प्रेम से नहीं मानता तो जरबे मेलकर (जूते मारकर) काम कराने के लिए आपका बेटा धीरज गुर्जर तैयार है । धीरज गुर्जर मर जाएगा, लेकिन आपको अकेला नहीं छोड़ेगा । इसके पहले भी कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर ने वाहनों के नंबर प्लेट पर पुलिस की कार्रवाई के विरोध में धमकी देते हुए कहा था कि पुलिस में अगर दम है तो गुर्जर लिखी गाड़ी को पकड़े और थाने में डाले. चैलेंज करता हूं, ऐसा किया तो मेरा जूता बात करेगा ।