Homeभीलवाड़ापंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो को दिया कड़ा संदेश...

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालो को दिया कड़ा संदेश बोले हिंदू अब जाग गया है

भीलवाड़ा । शहर के कुमुद विहार में पांच दिवसीय हनुमंत कथा का वाचन बागेश्वर पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कर रहे हैं। कथा के चौथे दिन हजारों श्रद्धालुओं ने हनुमत कथा सुनी। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने युवकों को जीवन जीने की टिप्स बताते हुए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले को भी कड़ा संदेश दिया। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पंडाल में मौजूद भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि भीलवाड़ा सहित राजस्थान में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ा जाता हैं। इसके लिए अब सब हिंदुओं को एक होकर उनकी ठठरी बाधनी है। राजस्थान में कन्हैयालाल, हेमराज व आदर्श को आतताइयों ने मारा। शास्त्री ने कहा कि अब हमारा उनसे कहना है कि हिंदू जाग गया है। भीलवाड़ा के धर्म विरोधियों अब छेड़ोगे तो छोड़ा नहीं जाएगा। जो भी हिंदू बहन-बेटी व बच्चों पर अत्याचार करेगा उनको पाकिस्तान भेजा जाएगा। कथा के दौरान मुंबई से विवेक नाम की युवक ने भगवान का नाम जपने से फायदा क्या होता है का प्रश्न लिखकर भेजा। इस दौरान पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने सभी भक्तों को जीवन सुधारने के टिप्स बताते हुए कहा कि क्या आप हर काम फायदे के लिए ही करोगे? बिना फायदे के कुछ नहीं करोगे।तुम गुटखा खाते हो उससे क्या फायदा है। शराब पीते हो उससे क्या फायदा है। जो नाम जपने मे तुम फायदा चाहते हो।आप बड़े उल्लू व बड़े पागल नजर आ रहे हो और आप लोग भगवान की भक्ति में भी फायदा चाहते हो। भगवान की भक्ति में नाम जपने में घाटा तो है ही नहीं, फायदा ही फायदा है। नाम जप करने वाले को पहला फायदा यह है कि उसका मंगल होगा। अमंगल मिट जाएगा। हनुमान जी का नाम जप करते हो। हनुमान जी मंगल ही करते हैं। जो व्यक्ति राम नाम जप करता है उनके विकार मिट जाते हैं और विचार शुद्ध हो जाते हैं। एक ही चीज को बार-बार जपोगे तो अपने दिमाग में अन्य विकार नहीं आयेंगे व दिमाग एकाग्र रहने के साथ ही आईक्यू लेवल भी तेज होता है।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES