सांवर मल शर्मा
आसींद क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के धौली ग्राम में काला जी महाराज के मंदिर पर युवाओं की पहल द्वारा पौधारोपण किया गया, कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण कर धरा को हरा भरा बनाए रखने संकल्प लिया एवं समाज सेवी भामाशाह भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि धौली ग्राम के युवाओं व आसपास के युवाओं द्वारा अच्छी पहल की
जिसमें पर्यावरण को बचाने के लिए जीवन में पधारोपण करना चाहिए
वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न है। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल की जरूरत है। पेड़ पौधो के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। आजकल पेड़ों की कटाई होने से हमें कई तरह की प्राकृतिक आपदाओं को झेलना पड़ रहा है प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाने और इसकी देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए। ग्रामीण सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि
हमारे गांव व आस पास कि युवा टीम द्वारा लगातार कई दिनों से हमारे क्षेत्र मे अच्छा कार्य कर रहे हैं। रविवार को काला जी महाराज के मंदिर परिसर में फलदार, छायादार पौधे लगाएं गए। प्रत्येक व्यक्ति अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। इससे हमें स्वच्छ हवा मिलेगी, हम कहीं तरह की बीमारियों से बच सकते हैं। कहीं तरह की गंभीर बीमारियां पर्यावरण के दूषित होने से बढ़ रही है। इसे गंभीरता से समझना होगा और हर व्यक्ति को जनहित व देशहित में पधारोपण करने का संकलन लेना होगा। इस पौधारोपण को लेकर उस मौके पर सत्यनारायण प्रजापत, गोपाल लाल जाट, मुकेश लोहार, सुरेश जाट, गोपाल लाल वैष्णव रामजस सुथार, मौजूद रहे।