बिजौलिया। चोर उच्चके हर तरफ सक्रिय है कही भी जाओ इनसे बचा नही जा सकता । ऐसे बदमाशो का पुलिस कुछ नही कर पा रही है । राखी के त्यौहार के चलते रोडवेज बसों में यात्री भार ज्यादा हो रहा है तो चोर बदमाश भी अपने मनसूबों को पूरा करने के लिए तैयार है । अब ऐसे ही हाथो की सफाई का एक नया मामला सामने आया है बिजौलिया थाना क्षेत्र से यहां कोटा से भीलवाडा आ रही रोडवेज बस में यात्री की जेब से एक जेब कतरे ने हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया और अपने हाथो का कमाल दिखा गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार बेगूं निवासी श्याम लाल कोटा से भीलवाडा रोडवेज बस में सवार होकर आ रहे थे की तभी बिजौलिया से 30 किलोमीटर पहले एक जेब कतरे ने उनकी जेब काट दी और 19 हजार 500 की नकदी लेकर फरार हो गया। जेब कटने का पता चला तो पीड़ित ने शोर मचाया लेकिन तब तक चोर फरार हो चुका था । इसके बाद बिजौलिया थाने पहुंचकर यात्री ने पूरी जानकारी पुलिस को दी । पुलिस अब मामले की जांच कर अज्ञात बदमाश की तलाश कर रही है ।