रोहित सोनी
आसींद । भारत सरकार द्वारा चलाए गए स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा में नेहरू युवा केन्द्र भीलवाड़ा जिला युवा अधिकारी श्री सुमित यादव के निर्देशानुसार नेहरू युवा मंडल जबरकिया द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमे युवकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया संस्था के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत में पक्षी घर धोली, राजकीय विद्यालयों,धार्मिक स्थलों मे साफ सफाई से की गई,तत्पश्चात स्वच्छता शपथ ली ओर प्लास्टिक का उपयोग न करके जुट कैरी का उपयोग हेतु कैरी बैग वितरण किए व भाग लेने वाले युवाओं को माय भारत किट,खेल सामग्री आदि दि और माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी । इस मौके पर सत्यनारायण प्रजापत,गोपाल लाल जाट, रामजस सुथार, उदयलाल कुमावत, प्रकाश गुर्जर, रामदेव मेघवंशी, मुकेश लोहार, नोरत साहू, दिनेश गुर्जर,ओर कई युवा मौजूद रहे ।