रोहित सोनी
आसींद : शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उप जिला प्रमुख रामचंद्र सेन ने कहा कि कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि 22 तारीख से ही भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान से ही पूरे भारत में उत्सव ही उत्सव मनाया जा रहे हैं। आज इस वार्षिक उत्सव में लड़कियां बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। लड़कों को भी आगे आना चाहिए। एक चाय बनाने वाले देश के प्रधानमंत्री है और एक चाय बनाने वाले हमारे विधायक जब्बर सिंह सांखला दो बार एमएलए बन गए हैं। यह उदाहरण देकर छात्र-छात्राओं को मोटिवेट किया अध्यक्ष कैलाश चंद यादव ने कहा कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिसमें कृष्ण भगवान को याद करते हुए बच्चों ने कव्वाली प्रस्तुत की तो एक अलग ही उत्साह नजर आया। इस बीच कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। भामाशाहो का स्वागत संस्कार कर प्रशस्ति पत्र दिया वहीं सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह रावत ने 10वीं 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को चांदी के सिक्के व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। व छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम में कक्षा मैं प्रथम द्वितीय वे तृतीय आने वालों को भी पुरस्कार दिया जाएगा। सुरेंद्र सैनी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। व छात्र छात्राओं को नशे से दूर वे शिक्षा की ओर जोर डालने की बात कही। इस मौके पर , महामंत्री कैलाश चंद GSS अध्यक्ष मोतीलाल महावीर सिंह नाथू लाल रणजीत सिंह खंगार सिंह विनोद लोहार, प्रवीण सिंह चौहान जसवंत सिंह सुरावत मनोज कुमार, महावीर बाफना पुखराज सिंह मौजूद रहे।