Homeसोचने वाली बात/ब्लॉगडायबिटीज,मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है इसे कंट्रोल...

डायबिटीज,मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है इसे कंट्रोल किया जा सकता है

डायबिटीज (Diabetes) या मधुमेह एक ऐसी बीमारी है, जिसका इलाज नहीं है और इसे कंट्रोल रखकर ही बेहतर जीवन जिया जा सकता है। हाई ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से शुगर के मरीजों को अधिक प्यास लगना, बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता, थकान, धुंधला दिखाई देना, अनजाने में वजन घटना आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

ब्लड शुगर हाई होने से कई बार शरीर में छोटी रक्त वाहिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे शरीर के बाकी अंगों तक रक्त का पहुंचना मुश्किल हो जाता है। जाहिर है इससे आपको कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं सहित मौत का खतरा भी हो सकता है।

वैसे तो डायबिटीज की बीमारी इंसुलिन बनाने वाले अग्नाशय के कामकाज के प्रभावित होने से होती है, जो ब्लड शुगर को मैनेज करने का काम करता है लेकिन कई बार डायबिटीज के कुछ लक्षण आपको विभिन्न अंगों में भी दिखाई दे सकते हैं, जिन पर आपको नजर रखनी चाहिए।

इरेक्टाइल डिसफंक्शन

डायबिटीज की वजह से पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शनकी परेशानी हो सकती है। हालांकि, यह लक्षण कई स्वास्थ्य समस्याओं के हो सकते हैं, जिसमें न सिर्फ ब्लड शुगर शामिल है बल्कि उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन), किडनी डिजीज, तंत्रिका तंत्र की स्थितियां, मोटापा इत्यादि शामिल है। इस स्थिति को आपको लंबे समय तक इग्नोर करने से बचना चाहिए।

यूरिन संबंधी लक्षण

डायबिटीज की वजह से पुरुषों के शरीर में यूरिन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं, जिसमें ओवरएक्टिव ब्लैडर (बार-बार पेशाब आना), पेशाब लीक होना, पेशाब करते समय परेशानी होना, यूरिन इन्फेक्शन जैसे लक्षण शामिल है। इस स्थिति को लंबे समय तक नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में तुरंत आपको डॉक्टर से सलाह लें।

शरीर में टेस्टोरोन हार्मोन कम होना

डायबिटीज की स्थित में पुरुषों के शरीर में टेस्टोरोन हार्मोन का स्तरकम हो सकता है। इसकी वजह से शारीरिक संबंधी बनाने में परेशानी, डिप्रेशन होना, थकान जैसी परेशानी हो सकती है। ऐसे संकेत दिखने पर आपको तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत होती है।

इजेकुलेशन होना

डायबिटीज से जूझ रहे पुरुषों को इजेकुलेशन जैसी परेशानी हो सकती है। इसकी वजह से  मूत्राशय में कुछ स्पर्म निकल जाता है। इस स्थिति में स्पर्म कम होना या फिर पेशाब के जरिए निकल सकता है। अगर आपको ऐसी परेशानी हो रही है, तो फौरन अपने डॉक्टर से सलाह लें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES