Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदिगंबर जैन समाज ने बढ़ाया सौहार्द का संदेश, सफाई कर्मियों संग किया...

दिगंबर जैन समाज ने बढ़ाया सौहार्द का संदेश, सफाई कर्मियों संग किया स्नेहभोजन

सेवा, सम्मान और सौहार्द की मिसाल — महावीर नगर द्वितीय में सफाई कर्मियों संग दिगंबर समाज का स्नेहभोजन
हावीर नगर द्वितीय में सफाई कर्मियों के सम्मान में दिगंबर समाज का सम्मान एवं स्नेहभोजन

कोटा।स्मार्ट हलचल|महावीर नगर द्वितीय दिगंबर जैन समाज द्वारा वार्ड 78 के सफाई कर्मियों के सम्मान में एक प्रेरणादायक स्नेहभोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाज अध्यक्ष दर्पण जैन के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिला सदस्यों ने सफाईकर्मीयों को सम्मानित कर उनके साथ सहभोज किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र पर दीप प्रज्वलन और मंगलाचरण से हुआ। तत्पश्चात दिगंबर समाज के सदस्यों ने सभी सफाई कर्मियों का माला पहनाकर एवं दुप्पता ओढ़ाकर सम्मान किया। इसके बाद समाजजनों ने उनके साथ बैठकर स्नेहभोजन किया और आत्मीय संवाद स्थापित किया।
समाज अध्यक्ष दर्पण जैन ने कहा कि “सफाई कर्मी हमारे समाज के वास्तविक नायक हैं, जो कठिन परिस्थितियों में भी शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखते हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य और गर्व का विषय है।”
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी, पार्षद गोपाल राम मण्डा, योगेश राणा, रीता सलूजा सहित दिगंबर जैन समाज के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। उन्होंने भी सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया और उनके योगदान की सराहना की।
सफाई कर्मियों ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से उनका मनोबल बढ़ता है और समाज में समानता व अपनत्व की भावना सशक्त होती है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कुमार विकास जैन, विनीत जैन, अभय जैन, महेन्द्र जैन, बाबूलाल जैन, पदम जी विनायका सहित अनेक समाजबंधुओं का विशेष योगदान रहा।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES