महेंद्र कुमार सैनी
समार्ट हलचल/नगर फोर्ट तहसील कस्बे में श्री डिग्गी कल्याण पदयात्रा समिति की बैठक सत्यनारायण भगवान साहू समाज के मंदिर परिसर आयोजित हुई। समिति की अध्यक्षता कर रहे त्रिलोक सैनी ने बताया कि श्री डिग्गी कल्याण पदयात्रा समिति की ओर से हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नगर फोर्ट से पदयात्रा श्री सत्यनारायण भगवान साहू समाज मंदिर से गाजे -बाजे के साथ 27 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे जुलूस के सात रवाना होगी। 27 अगस्त को रात्रि विश्राम राधा कृष्ण मंदिर कीर समाज छावनी टोंक में होगा। 28 अगस्त प्रातः टोंक से रवाना होकर केदारनाथ मंदिर झिराना में रात्रि विश्राम होगा। 29 अगस्त को पदयात्रा डिग्गी धाम पहुंचेगी। दोपहर 2:00 बजे डिग्गी कल्याण मंदिर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा । समिति द्वारा यात्रा शुल्क दो सौ रुपए प्रति यात्री रखा गया है। यात्रियों के लिए भोजन व विश्राम की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी। आयोजित बैठक में कैलाश चंद साहू। शंभूदयाल सुमन, जगदीश चौधरी, हनुमान साहू, पप्पू सैनी, किशन लाल सैनी, धीरेंद्र साहू, हरिशंकर सैनी, सुरेंद्र भंडारी, भंवरसिंह हाड़ा, जय किशन मीणा, हितेश साहू, गणेश बासवाल, देवलाल गुर्जर, सुनील सोयल, आदि सदस्य उपस्थित थे।