Homeभीलवाड़ारात में कई जगह रोड लाइट बंद दिन में कर रही है...

रात में कई जगह रोड लाइट बंद दिन में कर रही है रोशनी

रात में लाइट ठीक करने का भुगतान उठा रहे हैं नगर निगम के ठेकेदार शिकायत के बावजूद भी नहीं जाते रात को ठीक करने पूरा सर्किट रहता है बंद

भीलवाड़ा / पुर । उप नगर पुर नगर निगम के जिम्मेदार रोशनी शाखा के अधिकारियों की ठेकेदारों से सांठ गांठ व लापरवाही के चलते पुरवासियों को रोड लाइट नहीं चलने से रात में अंधेरे में रहना पड़ रहा है। निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की लापरवाही का आलम इस तरह है कि कई जगत तो दिन में ही रोड लाइट चल रही है तथा कहीं जगह रात को भी लाइट बंद रहती है। अधिकारियों को शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा आम जन व जनप्रतिनिधियों को सही जवाब नहीं दिया जाकर ठेकेदार व उनके कर्मचारियों का पक्ष लिया जाता है । जबकि निगम द्वारा रात्रि में रोड लाइट सर्किट बंद होने पर चालू करने हेतु ठेकेदार कर्मियों को भुगतान भी दिया जा रहा है । लेकिन शिकायत के बावजूद भी रात्रि को बंद रोड लाइट सर्किट को चालू नहीं किया जाता है तथा अधिकारियों द्वारा भी जवाब दिया जाता है कि कल दिन में चला देंगे रात में नही। बुधवार रात्रि को ग्यारस माता कॉलोनी में पूरा सर्किट बंद हो जाने पर भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला मंत्री रतनलाल आचार्य ने निगम कर्मियों एवं अधिकारियों को सूचना दी लेकिन अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा रात में रोड लाइट सर्किट चालू करने हेतु मना कर दिया गया। आचार्य ने कहा कि जब रात्रि में रोशनी शाखा के ठेकेदार कर्मियों द्वारा सर्किट चालू नहीं किया जाता है तो फिर निगम द्वारा इस कार्य के लिए ठेकेदार को भुगतान क्यों किया जा रहा है क्या यह एक भ्रष्टाचार के तहत अधिकारियों से मिली भगत की साजिश के चलते हो रहा है। अगर ऐसा है तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ महापौर को सूचित कर उचित कार्यवाही करने की मांग की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES