राजेश कोठारी
करेडा।स्मार्ट हलचल/उप खंड क्षेत्र के चावंडिया गांव में सरकारी विधालय में अज्ञात लोगों ने दिन दहाड़े विधालय के कमरों में घुसकर कर तोड़फोड़ कर दी जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 20 दिन पूर्व भी इसी विधालय में तोड़फोड़ हुई थी। जानकारी के अनुसार चावंडिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अन्दर दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने कमरों में घुसकर कर कमरे में रखे कुलर, पंखे, ग्रीन बोर्ड,टेबल कुर्सी सहित अन्य सरकारी सम्पत्ति को तोड़फोड़ कर पंखे पर लटका दिया और कुछ को इधर-उधर फैंक दिया। इसी तरह की घटना 20 दिन पहले भी हुई थी।मगर उसका भी पता नहीं चला।
इधर घटना की सूचना मिलते ही बडी संख्या में ग्रामीण विधालय पहुंचे और सरकारी सम्पत्ति का नुक़सान पर रोष जताया । इस घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की ओर ग्रामीणों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया । वही इस बारे में जब प्रधानाचार्य मनिष पारीक से जानकारी चाहने की काफी कोशिश की मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया ।