राजेश कोठारी
करेड़ा।स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर जिले भर में अवैध क्लिनिक व झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत करेड़ा उप खंड क्षेत्र में कार्यवाही से पहले ही झोलाछाप डाक्टर या तो भूमिगत हो गए या कार्यवाही की भनक लगते ही इधर-उधर छुप गये। जानकारी के अनुसार अभियान के तहत शुक्रवार को अभियान के तहत करेड़ा तहसीलदार सोहन लाल शर्मा, बीसीएमओ प्रतिनिधि डाक्टर प्रभाकर अवताडे, पीएससी चितामबा डाक्टर कृष्ण यादव, हैड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, भगवान लाल टीम के साथ चितामबा में विक्की क्लिनिक पर छापा मारा मगर टीम के आने की भनक लगते ही झोलाछाप मौके से फरार हो गया । अवैध क्लिनिक के सटीक में ही इसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर का काम करती है जहां उसकी मौजूदगी में मौका पर्चा बनाते हुए डिग्री प्रस्तुत करने को कहा। वहीं इसी गांव में इंद्रजीत क्लिनिक पर टीम पहुंची मगर उससे पहले ही संचालक क्लिनिक बंद करके भाग गया।
अन्य गांवों में भी चल रहे अवैध क्लिनिक
हमने जब इस बारे में जब जानकारी जुटाई तो पता चला कि कस्बे सहित उप खंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों में अवैध क्लिनिक चल रहे हैं।जो बिना डिग्री के मरीजों का इलाज कर उनके सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मगर इनको कार्यवाही की भनक लग जाती तब मौके से क्लिनिक को बंद कर भाग जाते हैं। लेकिन इसको लेकर सवाल खड़े होते हैं की आखिरी कार्यवाही से पहले इनको भनक कहां से लग जाती है ? कहीं ऐसा तो नहीं की कार्यवाही से पहले ही सूचना लीक हो जाती ? खैर जो भी इसका जवाब तो अधिकारी ही बता सकते हैं ….