थाना अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक,
जनप्रतिनिधियों व समाज सेवियों ने लिया भाग।
मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी
स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड स्थानीय पुलिस थाने में शनिवार को मेड़ता रोड थाना अधिकारी मोतीराम देवासी की अध्यक्षता में सीएलजी व कस्बे के विभिन्न समाजों के मौजीज लोगों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कस्बे की कानून एवं शांति व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में थानाधिकारी मोतीराम देवासी ने सभी का स्वागत करते हुए बैठक आयोजित करने के उद्देश्यों, विचारणीय बिंदुओं व सभी समुदायों के त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी दी। उन्होंने अवैध वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने पर पुलिस का सहयोग करने का आह्वान किया। इस मौके पर संबोधित करते हुए थाना अधिकारी मोतीराम देवासी ने कहा त्यौहार के मौके पर कस्बे में शांति व्यवस्था व आपसी भाईचारा बना रहे, त्यौहार के दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ को देखते हुए उनकी सुरक्षा, कानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था सुचारु रहे, इसके लिए पुलिस की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए गए है। उन्होंने अपराधिक व संदिग्ध गतिविधि, व्यक्ति व वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को देने का आह्वान किया। उन्होंने त्यौहार के दौरान कस्बे की सफाई व रात्रि के समय रोशनी व्यवस्था को दुरस्त करने, मुख्य मार्गों पर दुकानों के आगे त्यौहार को देखते हुए अस्थायी अतिक्रमण कर यातायात व्यवस्था में व्यवधान नहीं करने, दुकानदारों को कड़ी हिदायत देने की बात कही। उन्होंने रात्रि गश्त बढ़ाने,कस्बे में नशीले पदार्थों की हो रही अवैध बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करने, नाबालिग बाइक व टैक्सी चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने, सीसीटीवी कैमरे चालू करवाने, मुख्य मार्गों पर कस्बे के अंदर गति अवरोधक लगाने तथा ध्वनि प्रदुषण रोकने,की बात कही। इस दौरान भाजपा नेता कैलाश लटियाल, मेड़ता रोड सरपंच प्रतिनिधि मेघराज झोटवाल, मेड़ता रोड उप सरपंच मनीष शर्मा, मुस्लिम समाज के समाजसेवी नाथ्थू मोहम्मद पठान, आल मुस्लिम चैरिटेबल सोसायटी शाखा मेड़ता रोड के अध्यक्ष संजू कासिम, जमात रजा- ए – मुस्तफा कमेटी के सदर नासीर रिज़वी, कैलाश चंद्र शर्मा, मुन्नालाल लटियाल, मंडल सदस्य कैलाश कालवा, गफूर कुरैशी तथा मास्टर अहमद अली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।