स्मार्ट हलचल|बानसूर के राजकीय उप जिला अस्पताल में राज्य सरकार की ओर से सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगजन सहायता शिविर तथा स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांजनो का रजिस्ट्रेशन किया गया ओर जिन दिव्यांजनो के रजिस्ट्रेशन के पश्चात दिव्याजंन कार्ड वितरित किए गए। डॉ राजेश यादव ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार 1438 का रजिस्ट्रेशन किया गया। जिसमें 234 लोगो की कैंसर स्क्रीनिंग की गई।531 हाइपर टेंशन की स्क्रीनिंग( डायबिटीज , हाइपरटेंशन)की गई।131 हाईपर टेंशन के मरीजों का इलाज किया गया।137 टायबटिज के मरीजो का इलाज किया गया।99 महिलाओं का ईएनसी की जांच की गई।531 महिलाओं की एनिमिया की जांच की गई।72 बच्चों का टीकाकरण किया गया।148 किशोरियों की स्वास्थ्य काउंसलिंग की गई।52 मरीजों की टीबी की जांच की गई।
11 लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।4 मरीजों की माइनर सर्जरी की गई।इसी के तहत दिव्यांगजन शिविर के तहत कुल 26 का रजिस्ट्रेशन किया गया। तथा 15 दिव्यांजनो को प्रमाण पत्र वितरित किए।9 दिव्यांगजनो को रैफर किया गया।इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ बाबूलाल वर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित कुमार, चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज सिंह, डॉ नितीन कुमार , नर्सिंग अधिकारी तिलकराज शर्मा, प्रदीप कुमार, हेमंत शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहा।