अनिल कुमार
जिला ब्यावर|स्मार्ट हलचल|ब्यावर जवाजा थाना पुलिस ने लाखों रुपए के गहने और नकदी चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने इस संबंध में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है।
ब्यावर जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह (आईपीएस) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा (आरपीएस) और वृत्ताधिकारी राजेश कसाना के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई।
जवाजा थाना अधिकारी राजेंद्र ताड़ा के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने इन आरोपियों को पकड़ा।
घटना 13 अगस्त की रात की है। जवाजा थाना क्षेत्र के नीमड़ीखेड़ा, नाईकलां निवासी बीरम सिंह पुत्र गाजी सिंह ने 14 अगस्त को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि अज्ञात चोर उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात और नकदी चुरा ले गए थे।
पुलिस जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि इलाके में सक्रिय दो युवक इस वारदात में शामिल हैं। इसके बाद पुलिस ने लगातार दबिश देकर कुंडल निवासी देवेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी का पूरा सामान बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान देवेंद्र सिंह (24 वर्ष) और वीरेंद्र सिंह (26 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों कुंडाल थाना जवाजा के निवासी हैं।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में थाना अधिकारी राजेंद्र ताड़ा के साथ हेड कॉन्स्टेबल रामकरण, हेड कॉन्स्टेबल मोहनलाल, कॉन्स्टेबल विजय कुमार, अनिल कुमार, राजेश कुमार, विजेंद्र, जितेंद्र और रजनीकांत शामिल थे।


