माण्डलगढ़ | स्मार्ट हलचल/नगर पालिका मांडलगढ़ की साधारण सभा की बैठक पालिका परिषद के सभा भवन में गुरुवार को संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक ने बताया कि सभी बोर्ड के मेम्बर अपने अपने वार्डो में जरूरत के अनुसार विकास कार्य करवाए । इस कार्य के लिए धन की कमी नही आने दी जायेगी। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन संजय डांगी ने की। मिटिंग के दौरान भूमि आवंटन पर चर्चा, 220 केवी ग्रिड के पीछे रात्या खेड़ा के पास पालिका जमीन पर चर्चा, प्रेस क्लब के लिए भू आवंटन करने,अस्थायी प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने,पालिका में कार्यरत कार्मिकों की पदोन्नति पर विचार सहित विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान अधिशाषी अधिकारी छैल कंवर चारण,पार्षद पूजा ब्रमभट्ट, अनिता सुराणा, हर्षित पंवार,रामेश्वर मीणा, दीपक नायक, नीलकमल पटवा, लादूलाल खटीक आदि मौजूद रहे।