Homeराजस्थानअलवरखेड़ा कल्याणपुर खौखंर सड़क पैंतीस फीट कटी, दीवार व कई मकान हुए...

खेड़ा कल्याणपुर खौखंर सड़क पैंतीस फीट कटी, दीवार व कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

कठूमर में चोबीस घंटे में पौने पांच इंच वर्षा

खेड़ा कल्याणपुर खौखंर सड़क पैंतीस फीट कटी, दीवार व कई मकान हुए क्षतिग्रस्त

सालवाडी बांध लबालब होने के कगार पर

 दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र में बीते चौबीस घंटे में मूसलाधार बरसात से खेड़ाकल्याणपुर से खौंखर सड़क लगभग पैंतीस से चालीस फीट लम्बाई में क्षतिग्रस्त हो गई। और आवागमन बंद‌ हो गया। इसके अलावा कई मकान व दिवारी क्षतिग्रस्त हो गई।वही ईसरोता व खौंखर में अनेक आवासीय बस्ती पानी से घिर गई है। भारी बरसात से क्षेत्र में अनेक ताल तलैया व पोखर लबालब हो गये। और सड़कों पर दो से तीन फीट पानी चलने लगा।
पिछले चौबीस घंटे में उपखंड मुख्यालय पर 119 एम एम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इधर छह फीट क्षमता का सालवाडी बांध लगभग पूरा भर चुका है। टिटपुरी बांध‌ में चार फीट पानी आ चुका है। क्षेत्र के अन्य बांधों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। इधर विकास अधिकारी शिवराम मीणा ने बताया कि प्रशासन सभी बांधो‌ की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। और‌ सम्बंधित कार्मिकों को अलर्ट मोड पर रखा हुआ है। भारी बरसात के चलते अरूवा में खेरली रोड पर शिवलाल, प्रहलाद, दीनदयाल का खाली पड़ा दो‌ मंजिल मकान क्षतिग्रस्त हो गया। खोखर में भागचंद बैरवा का मकान गिर गया। इसके अलावा खोखर में ही रामनरेश फौजी‌ की दीवार, भरत गुर्जर, महेन्द्र गुर्जर की दीवार गिर गई। भारी बरसात के चलते अनेक स्थानों पर जल भराव हो गया। इधर खेड़ा कल्याण पुरा निवासी विक्रम मीणा ने बताया कि पानी के बहाब से सैंकड़ों बीघा की फसल नष्ट हो गई ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES