पाटन।कस्बे के निकटवर्ती ग्राम काचरेड़ा में सोमवार को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की पाटन तहसीलदार मुनेश शर्मा की मौजूदगी में मंदिर परिश्रम के सामने बने हुए मकान का मलबा हटाने का काम किया मंदिर पुजारी काचरेड़ा निवासी टेकचंद शर्मा व शंभू दयाल शर्मा पुत्र कालूराम शर्मा ने बताया हमारा पुस्तैनी मकान है जिसे हमने दोबारा से निर्माण करने के लिए हमने मकान को तोड़कर नए रूप में बनाना चाह रहे थे जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच काचरेड़ा व वार्ड पंच ने प्रस्ताव लेकर यह साबित करने की कोशिश की कि यह मकान सार्वजनिक जगह पर बना हुआ है और कार्रवाई करते हुए उसे मकान की जगह का नाम निशान मिटाने के लिए पंचायत में एक नोटिस जारी करके पुजारी परिवार को कहा गया है कि यह जमीन मंदिर की जमीन है जो आपको खाली करनी पड़ेगी और नोटिस दे दिया गया वह मंदिर पुजारी ने बताया कि हमारा मामला सिविल कोर्ट में चल रहा है जिसमें सिविल कोर्ट के द्वारा सबुत पेश करने के लिए 20 तारीख तक का समय निर्धारित होना बताया गया है इसके बावजूद ग्राम पंचायत सरपंच कचरेड़ा व पाटन तहसीलदार व पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर एक दिन पहले मकान की जगह को खाली कर निशान मिटा दिए गए
पाटन तहसीलदार मुनेश शर्मा ने बताया
पाटन तहसीलदार मुनेश शर्मा ने बताया कि आज मुझे एसडीएम साहब का आदेश मिला है कि आपको काचरेड़ा जाकर अतिक्रमण हटाना है मुझे यह नहीं पता कि यह सिविल कोर्ट का मामला विचाराधीन है मुझे इसकी जानकारी नहीं है