(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/स्मार्ट हलचल/अजमेर पुष्कर में फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया की और से आज संस्था के अध्यक्ष दीपु महर्षि ने 170 ज़रूरतमंद परिवारों को की खाद्य सामग्री वितरित की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़रूरत मंद प्रत्येक परिवार को 5किलो आटा, 5 किलो मोटे अनाज का आटा,400 ग्राम मूंग बड़ी, 250 ग्राम पापड़,250 ग्राम हल्दी,250 ग्राम पिसा धनिया,250 ग्राम लाल मिर्च,1लीटर तेल,1 किलो नमक, 500 ग्राम नमकीन,10 पैकेट बिस्कुट किया गया वितरित। यह संस्था वर्ष भर में ग़रीबों के लिए सेवा भाव से कार्य कर रही हैं ।इस संस्था का वैसे तो हर गरीब परिवार का सहयोग करने के बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करना है ।