Homeराजस्थानकोटा-बूंदीगर्म वस्त्रों का वितरण कर मनाया मकर संक्रांति पर्व,distribution of warm clothes

गर्म वस्त्रों का वितरण कर मनाया मकर संक्रांति पर्व,distribution of warm clothes

distribution of warm clothes

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

मासलपुर/समीप के गाँव सकरघटा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जीवन ज्योति फाउण्डेशन और विद्यालय स्टाफ के सहयोग से 80 गर्म जर्सी, टोपे,मौजों का वितरण किया गया।
जीवन ज्योति फाउण्डेशन के प्रेरक हरीश डागुर और राजवीर डागुर ने बताया कि जब टीम को स्थानीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विक्रम सिंह और हरवीर सिंह ने स्थानीय विद्यालय के अभावग्रत बच्चों के बारे में बताया तो जीवन ज्योति फाउण्डेशन ने विद्यालय स्टाफ के सहयोग से इन बच्चों को गर्म कपडों का वितरण किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रुपकिशोर शर्मा और स्टाफ साथियों के द्वारा वितरण में सहयोग किया साथ ही लोगों को ऐसे पुणीत कार्यों में सहयोग करने की अपील की एवं जीवन ज्योति फाउण्डेशन के द्वारा लोगो की जो सेवा की जा रही है उसकी जमकर तारीफ की और फाउण्डेशन द्वारा वस्त्र वितरण के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भीम सिंह,कुलदीप,बच्चू सिंह,हेमन्त ,रामरुप,ओनासी,क्षत्रपाल सिंह,नरेन्द्र पीटीआई उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES