89 कार्मिक मिलें अनुपस्थित,दिए कारण बताओं नोटिस
बानसूर। स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने शुक्रवार को विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण करतें हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।इस दौरान जिला कलेक्टर अग्रवाल ने उप जिला अस्पताल,उपखण्ड कार्यालय,सहायक कलक्टर न्यायालय,बीसीएमओ कार्यालय, सीबीईओ कार्यालय,पंचायत समिति कार्यालय, सहायक अभियंता जेवीवीएनएल कार्यालय,सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय,तहसील कार्यालय,उपकोष कार्यालय सहित कुल 17 कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 89 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इसके साथ ही अधिकांश कार्यालयों में आवागमन पंजिका का भी संधारण नही किया हुआ पाया गया। उपखंड अधिकारी राहुल सैनी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब या स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। अगर जवाब या स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया तों संबधित कार्मिकों के विरुद्ध सीसीए नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएंगी। जिला कलेक्टर अग्रवाल ने उप जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को अस्पताल परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई की व्यवस्था करने, अस्पताल में भर्ती मरीजों को कैंटीन से समय सारणी के अनुसार भोजन उपलब्ध करवाने सहित अन्य निर्देश प्रदान किए।