-पीड़ित थड़ी विक्रेताओं ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
-सबका एक समान हटे अतिक्रमण
नाहरगढ़ 19 सितंबर। स्मार्ट हलचल/उपखंड प्रशासन द्वारा गुरुवार तक डोल मेले की सीमाज्ञान की डेडलाइन देने के बावजूद उपखंड प्रशासन नहीं पहुंचा। जिससे डोल मेले का सीमाज्ञान नहीं हो सका। ऐसे में देव विमान रख कर आंदोलन करने वाले ग्रामीणों ने प्रशासन के आश्वासन को धोखा बताया है। जबकि ग्राम पंचायत प्रशासन ने सीमाज्ञान के लिए दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर किराए पर कर रखे थे। दूसरी और थड़ी विक्रेताओं ने जिला कलेक्टर के नाम उपतहसीलदार को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन देने वाले पीड़ित धनराज नागर, जगदीश कुशवाह, रेवतीरमन शर्मा,पंकज सेन ने बताया कि प्रशासन ने हम सभी थड़ी विक्रेताओं का बीना पूर्व सूचना अतिक्रमण हटा दिया। जबकि हमारी बॉडी को भी चकनाचूर कर दिया। ऐसे में हमें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। अब जब बड़े लोगों का अतिक्रमण हटाने की बात आई तो जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को रोक दिया है जिससे प्रशासन का दोहरा रवैया सामने आ रहा है। फ्री दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन को एक नीति बनाकर सभी का समान रूप से अतिक्रमण हटाना चाहिए जिससे किसी के भी साथ पक्षपात नहींहो।
75 फीट का नोटिस ए व्यावहारिक तहसील अध्यक्ष अखिलेश मंगल ने बताया कि ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा दुकानदारों को 75 फीट के अतिक्रमण का नोटिस दिया है जो अवारिक है कई लोगों के पास रोड से 35 फीट छोड़कर रजिस्ट्रिया है जबकि प्रशासन को एक नीति बनाकर सभी का समान रूप से अतिक्रमण हटाना चाहिए।