पावटा/स्मार्ट हलचल/भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ निर्देशानुसार अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान कैलाश मेघवाल ने एक पेड़ माँ के नाम अभियान हेतु पावटा कस्बा निवासी बद्री प्रसाद चौहान को जयपुर उत्तर का जिला संयोजक नियुक्त किया।चौहान ने जिला संयोजक बनाये जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अभियान के तहत पूर्ण लगन से काम करते हुए क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण को लेकर काम करते हुए जिलेभर में प्रभावी योजना बनाकर अधिक से अधिक लगाऐ जाने की योजना बनाई जायेगी।