जिला जाटव समाज समिति, गंगापुर की आम बैठक में कमेटी हुआ गठित
वजीरपुर वासियों ने की जाटव समाज के छात्रावास के लिए 9 बीघा भूमि की घोषणा
मदन मोहन भास्कर
हिण्डौन सिटी/।स्मार्ट हलचल/जिला जाटव समाज समिति, गंगापुर की आम सभा खानपुर बड़ौदा स्थित अंबेडकर पार्क में आयोजित हुई जिसमें जाटव समाज के छात्रावास निर्माण के बारे में चर्चा की गई। जाटव समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने आम सहमति से रामदयाल ठेकेदार को अध्यक्ष, शिवचरण मिर्जापुर को महामंत्री,हरदयाल जाटव को कोषाध्यक्ष,केवलदास सालोदिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मनोहरलाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार मुरारीलाल को गंगापुर सिटी एवं रामलाल जहाजी खेड़ला वाले को वजीरपुर तहसील का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस मौके पर वजीरपुर वासियों ने गांव में स्थित नौ बीघा आबादी की भूमि को छात्रावास निर्माण के लिए समिति को दान देने की घोषणा की। जिले के लोगों ने वजीरपुर वासियों का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।
इस आमसभा में डॉ.बी.आर. अम्बेडकर सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मदन मोहन जाटव,राम प्रसाद,रामचरण जाटव, रामलाल,सुखनंदन, घनश्याम,भरोसी लाल,राजू लाल,सुल्तान,रामजीलाल,रमेश चंद्र, हजारीलाल,रामेश्वर, अमरलाल,करतार सिंह, मोहनलाल,समयसिंह,विजेंद्र अध्यापक,हरिसिंह,मिट्ठू, थानसिंह, लालाराम,विजय,मांगीलाल, शिवसिंह,रामसिंह टेलर, हरफूल ड्राईवर,मोतीलाल , लालाराम,अवधेश ठेकेदार , विरेंद्रे,प्रीतम ठेकेदार,कुबेर भालपुर,चम्पालाल, मथुरालाल,हरिदास,सन्तोष,नवल पिप्पल सहित समाज के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।