Homeराजस्थानजयपुरपहले छात्र थे शिक्षक के भरोसे अब रहते है राम भरोसे

पहले छात्र थे शिक्षक के भरोसे अब रहते है राम भरोसे

मामराज मीणा

जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का हुआ आयोजन।

रितीक शर्मा

स्मार्ट हलचल/थानागाजी विधासभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलाकाबास स्थित सरसा माता मंदिर परिसर मे राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा अलवर के टहला ब्लॉक के नेतृत्व मे दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन के प्रथम दिन स्थानीय भामाशाह अजय गोयल के मुख्य आथित्य व राजगढ़ के भामाशाह राजेंद्र गोयल के विशिष्ट आथित्य मे आयोजित हुआ
संवाददाता रितीक शर्मा ने जानकारी में बताया कि सम्मलेन मे शिक्षक संघ के महिला मंत्री सीमा मीणा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि सभी वर्गो के शिक्षकों के रिक्त पदों के चलते छात्रों को पढ़ाई का खामियाजा उठाना पड़ रहा है पहले छात्र शिक्षक के भरोसे रहते थे लेकिन अब तो राम भरोसे है समय पर छात्रों की पढ़ाई नहीं हो पाती रिक्त पदों को भरने की ओर सरकार भी ध्यान नहीं दे रही
जिला अध्यक्ष अजय विजय ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने,गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षक को मुक्त रखने वेतन विसंगति सहित स्थानांतरण नीति बनाये जाने, सभी संवर्गो मे मुख्यतः द्धितीय एवं तृतीय श्रेणी शिक्षकों की विभागीय पदोन्नति आदि शिक्षक समस्या के समाधान पर विस्तार से चर्चा करते हुये शिक्षकों की सभी वाजिब मांगो का एक प्रतिवेदन बनाकर सरकार को दिए जाने की बात कही
सम्मेलन को महामंत्री रघुनन्दन शर्मा,जिला मुख्यालय महामंत्री प्रमोद गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष लल्लू राम मीणा,प्रदेश मुख्य महामंत्री हरिकिशन यादव, प्रदेश प्रचार मंत्री रोशनलाल सैनी आदि ने सम्बोधित किया
राशिस प्रगतिशील के टहला ब्लॉक अध्यक्ष एवं सम्मेलन संयोजक बलबीर सिंह राजावत व सह संयोजक रामजीलाल गुर्जर ने सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया
इस दौरान संयुक्त महामंत्री रविंद गुप्ता, सभाध्यक्ष अशोक मुखीजा, कोषाध्यक्ष रवि सैनी, जिलामंत्री सुरेश कुमार, जिला संगठन मंत्री गीता शर्मा,प्रदेश सचिव महेश गुप्ता, राशिस प्रगतिशील के जिला कार्यकारिणी सहित जिले भर से राशिस प्रगतिशील के ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री व सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभाध्यक्ष अशोक मुखीजा ने सभी का आभार प्रकट किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES