Homeभरतपुरसूरौठ में जोगी समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

सूरौठ में जोगी समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

सूरौठ में जोगी समाज की जिला स्तरीय बैठक आयोजित, अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन नहीं होने पर जताया रोष
सूरौठ।स्मार्ट हलचल/जोगी समाज की जिला स्तरीय बैठक गुरुवार को यहां जटवाड़ा रोड के पास आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जोगी समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरनाथ जोगी ने की। बैठक में करौली जिले के विभिन्न गांवों में जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटन नहीं होने पर समाज के लोगों ने रोष जताया तथा राज्य सरकार व जिला प्रशासन से जिले के गांवों का सर्वे करवा कर अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटित करवाने की मांग की। बैठक में समाज सुधार के विभिन्न बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। बैठक में जोगी समाज के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता अमरनाथ जोगी, संभागीय उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह, महामंत्री बाबूलाल भटक, डॉ प्रेम सिंह खेड़िया, मदन फुलवाड़ा, रमेश फौजी कांचरौली, मुकेश मास्टर फुलवाडा, धर्मेंद्र बनवारीपुर, हावूड़ा नाथ इरनिया, जग्गा जोगी, तेज सिंह जोगी हिंडौन, बने सिंह जोगी रसेरी, रमेश नांगल, सुबुद्धि राम जोगी गोरख नगर आदि ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने एवं समाज सुधार के संबंध में विचार-विमर्श किया। बैठक में समाज के लोगों ने कहा कि जोगी समाज में प्राचीन काल से परंपरा है कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होने पर शव को जलाने के बजाय मिट्टी में समाधि दिलाई जाती है। करौली जिले के विभिन्न गांवों में अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि नहीं होने के कारण समाज के लोगों को अपने घरों एवं खेतों में शवों की समाधि दिलाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। जोगी समाज के लोगों ने राज्य सरकार से मांग की है कि करौली जिले के जिन गांवों में जोगी समाज के अंत्येष्टि स्थल नहीं है वहां पर अंत्येष्टि स्थलों के लिए भूमि आवंटित की जाए।

RELATED ARTICLES