Homeराजस्थानकोटा-बूंदीशहनाई की स्वर लहरी के बीच मौत का विलाप

शहनाई की स्वर लहरी के बीच मौत का विलाप

– भतीजी की डोली की विदाई से पहले चाचा की अर्थी उठी

– बेटे के गम मे बुजुर्ग माँ के प्राण छुटे

लाखेरी.स्मार्ट हलचल/शहर में एक परिवार के लिए शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई।जब भतीजी की शादी से पहले चाचा की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बूंदी-लाखेरी मार्ग पर खेल स्टेडियम के समीप रहने वाले रमेश सैनी की बेटी की शादी को लेकर खुशीयों का माहौल था,बुधवार को शाम को बेटी की बारात आने वाली थी,घर में जश्न का माहौल था सभी नाच-गा रहे थे, इसी बीच दोपहर बाद दुल्हन के चाचा गोबरी लाल की हार्ट अटैक आने से तबियत बिगड़ गई,जिसे अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टर जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस मौत की खबर लगते ही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। आनंद पानी में दुल्हन के चाचा का अंतिम संस्कार किया गया। साथ ही रात्रि के समय रात्रि के समय दुल्हन व दूल्हे के फेरे दिए गए। इसी दौरान देर रात को बेटे की मौत की खबर के गम में बुजुर्ग माँ मंगली बाई के प्राण छुट गया।जिस से पुरी तरह शादी की खुशियां परिवार में मातम में बदल गई।इस घटना को लेकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES