पंडेर,स्मार्ट हलचल/क्षेत्र के रघुकुल विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में 68वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रधानाचार्य गजराज सिंह कानावत ने बताया कि सोमवार से गुरुवार तक 4 दिवसीय 17 वर्ष व 19 वर्ष छात्र छात्रा की 68वीं जिला स्तरीय राइफल शूटिंग 10 मीटर में एयर गन, एयर पिस्टल, ओपन एयर गन में खेलकूद प्रतियोगिता का विद्यालय में आयोजन हुआ। विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक गोपीचंद मीणा रहें। अध्यक्षता ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद टांक, विशिष्ट अतिथि अरविंद शेखावत रहें। मुख्य संरक्षक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी और संरक्षक सीबीईओ ओमप्रकाश खटीक व एसीबीईओ पुष्कर राज मीणा रहें। आयोजक विद्यालय द्वारा मुख्य अतिथियों का माला साफा पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान पंडेर थाना अधिकारी कमलेश कुमार ,समाजसेवी कैलाश चंद तिवारी ,ज्ञानचंद कंजर,सुरेश माली,हेमराज जाट,गोविंद कुमार,बाबूलालभाट,आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन विजय चाष्टा ने किया। विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय राइफल शूटिंग 10 मीटर खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के 18 विद्यालयों के 104 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सोमवार को निर्णायक पीटीआई के दिशा निर्देश पर छात्र छात्राओं ने 10 मीटर में एयर गन, एयर पिस्टल,ओपन एयर गन राइफल शूटिंग में निशानेबाजी की गई। इस दौरान प्रतियोगी छात्र छात्रा,अध्यापक सहित ग्रामीण मौजूद रहें।