Homeराज्यउत्तर प्रदेशएनकाउंटर को लेकर कानपुर में यूपी सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष

एनकाउंटर को लेकर कानपुर में यूपी सरकार पर बरसे नेता प्रतिपक्ष

– जेल में बंद विधायक सोलंकी के परिवार से मिले नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद

सुनील बाजपेई
कानपुर।स्मार्ट हलचल/आज यहां सोमवार को कानपुर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे ने सजा पाए जेल में बंद चल रहे पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी के परिवार से मिले। इस दौरान हुई बातचीत में उन्होंने एनकाउंटर को लेकर यूपी सरकार पर तीखे प्रहार भी किए।
यहां मीडिया से बात करते हुए सपा नेता माता प्रसाद ने कहा- सरकार के निशाने पर सिर्फ मुस्लिम, यादव और ब्राह्मण हैं। सरकार में जो भी एनकाउंटर हो रहे हैं, वो सभी फर्जी हैं। किसी भी एनकाउंटर में क्रॉस फायरिंग होती है।
उन्होंने पुलिस द्वारा किए जाने वाले एनकाउंटरों पर सवाल उठाते हुए कहा कि इसमें सिर्फ अपराधी को ही गोली लगती है। पुलिस को कभी गोली नहीं लगती, पुलिस कैसे बच जाती है। पैर में फर्जी तरीके से गोली मारी जा रही है। ये पूरी तरह से गैरकानूनी है।
यहां पहुंचने के बाद नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के परिवार से मिले भी मिले। वह सबसे पहले माता प्रसाद जाजमऊ स्थित सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचे। यहां उन्होंने इरफान की पत्नी और परिवार से करीब 20 मिनट तक मुलाकात की। उन्होंने कहा- इरफान सोलंकी और उसके परिवार के साथ बाहर भी और जेल में भी ज्यादती की जा रही है। इस दौरान समाजवादी पार्टी की कई नेता भी उनके साथ मौजूद रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES