Homeराजस्थानअलवरजिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित

चौमहला/स्मार्ट हलचल/राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगधार के खेल मैदान में चल रही 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष में शनिवार को कई प्रतियोगिता आयोजित हुई।प्रतियोगिता के सयोजक ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता में 1500 मीटर की दौड़, 200 मीटर की दौड़ ,100 मीटर की दौड़ ,गोला फेक का आयोजन किया गया जिसमे 17 वर्ष बालिका की 1500 मीटर दौड़ में प्रथम आशा कुमारी कादर नगर, द्वितीय वर्षा कुमारी कादर नगर,तृतीय बिंदिया कुंवर कुंडला रही,लंबी कूद में प्रथम मधु कुमारी कादर नगर ,द्वितीय माया कुंवर मंदिरपुर,तृतीय उर्मिला कुंडला रही,
गोला फेंक में उर्मिला वर्मा चौमहला प्रथम, राधा कुंवर उदयपुर द्वितीय, मधु तिवारी देवगढ़ तृतीय रही,
19 वर्षीय बालिका वर्ग में हाई जंप में राधा कुंवर उमरिया प्रथम ,नरगिस गंगधार द्वितीय ,अनीता बाई कोटडी तृतीय रही, लंबी कूद में रवीना कुंवर चौमहला प्रथम ,तारा बाई कुंडला द्वितीय ,रचना लववंशी तृतीय स्थान पर रही।
प्रतियोगिताएं शारीरिक शिक्षक पूजा मेडम हुकुमचंद कालरा,नरेंद्र सेन, विक्रम सिंह ,राजेंद्र साहरड, सुरेंद्र कुमार, संजू देवी, नगमा सुल्ताना, लता रानी, मनिंदर कुमार, चंदा सैनी, सावित्री गोयल ,गोपाल जी व्यास, विकास जैन ,अशोक टेलर ,नीतू वैष्णव सुभाष नायक के नेतृत्व में संचालित की जा रही है।
टीमों का पंजीयन मुख्य पंजीयन प्रभारी शंकर लाल यादव , एवं इकरार अहमद के सानिध्य में 17 वर्ष वर्ग में डग मनोहर थाना ब्लॉक में पूरणमल यादव तथा अंबालाल बेरवा, भवानीमंडी एवं बकानी ब्लॉक में सोना वर्मा ,हर्षित नामदेव , सुनेल खानपुर ब्लॉक के लिए सगाफा जेनम, बजमीन अख्तर, झालरापाटन अकलेरा में विवेक चौधरी एवं संदीप चौधरी 19 वर्ष वर्ग के रजिस्ट्रेशन हेतु सुनेल खानपुर में अर्चना दिया, आकांक्षा निगम ,डग, मनोहर थाना में आरती राठौर, गीता राठौर ,झालरापाटन अकलेरा में मुकेशी मीणा और पवित्र भार्गव भवानी मंडी ,बकानी में कैलाश राम गोरव , अरुण कुल्हारी द्वारा किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES