करौली-स्मार्ट हलचल/राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आदेशानुसार अंग्रेजी माध्यम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों का योगा ओलंपियाड का आयोजन आज स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल ब्लॉक करौली में किया गया।योगाओलंपियाड का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके किया। ओलंपियाड में चार मॉडल स्कूल करौली,नौदौती,टोडाभीम,मंडरायल (ब्लॉक-सपोटरा),तीन महात्मा गांधी विद्यालय क्यारदा खुर्द,मंडाबरा,नादोती और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मासलपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीडीईओ गोपाल प्रसाद मीणा जी का प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल करौली गोविंद सहाय प्रजापत ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर भयसिंह मीना प्रधानाचार्य मॉडल स्कूल टोडाभीम,पुखराज मीणा कार्यक्रम अधिकारी समसा मौजूद रहे। निर्णायक के रूप में उमेर सिंह मीणा,शिवेंद्र दुबे,वेद रतन जैमनी,सुनीता बंसल,पूजा जाट,किरण माली,महेंद्र गौतम, प्रभू दयाल वैरबा,मुकुटबिहारी,अटल भारद्वाज,सोनपाल जाटव उपस्थित रहे।
योगा ओलिंपियाड प्रभारी निशा अग्रवाल में बताया कि जूनियर वर्ग छात्रा प्रथम विजेता मॉडल स्कूल टोडाभीम से अनुष्का परेवा,जूनियर वर्ग छात्रा द्वितीय विजेता मॉडल स्कूल करोली से निधि कुमारी,जूनियर वर्ग छात्र प्रथम विजेता मॉडल स्कूल टोडाभीम से रवि कुमार जांगिड़, जूनियर वर्ग छात्र द्वितीय विजेता मॉडल स्कूल करोली से गजेंद्र जाटव,सीनियर छात्रा प्रथम विजेता मॉडल स्कूल नादौती से निशा मीणा,सीनियर छात्रा द्वितीय विजेता मॉडल स्कूल सपोटरा से कोमल मीणा, सीनियर छात्र वर्ग प्रथम विजेता मॉडल स्कूल सपोटरा से रवि प्रजापत,सीनीयर छात्र द्वितीय विजेता मॉडल स्कूल टोडाभीम से जीतू कुमार बैरवा विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और सर्टिफिकेट दे कर पुरूष्कृत किया गया।ये सभी छात्र 5 दिसंबर को गंगापुर में आयोजित राज्य स्तरीय योगा ओलम्पियाड में करोली जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।मंच संचालन राजेश कुमार मीणा ने किया।