(किशन वैष्णव)
शाहपुरा@स्मार्ट हलचल/जिला मुख्यालय के फुलिया कलां थाना क्षेत्र के धनोप गांव में बीती रात 3 धार्मिक स्थलों सहित एक मकान के अज्ञान चोरों ने ताले तोड़ दिए,फुलिया कलां थानाधिकारी देवराज सिंह ने बताया की बालाजी मंदिर से चांदी की 100 ग्राम की जनेंव व सगस मंदिर में दानपात्र तोड़ कर नकदी चुराई साथी ही शंकर भगवान के मंदिर प्रांगण में बनी पुजारी की कुटिया का ताला तोड़ा।चोरी की सूचना पर फुलिया कलां थाना प्रभारी देवराज सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा तथा मोका मुआयना किया साथ ही धनोप मुख्य बाजार सहित आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले लेकिन सीसीटीवी कैमरो से पुलिस को कोई साक्ष्य अभी तक मिले नही,पुलिस मामले को लेकर और भी गांव के अन्य सीसीटीवी कैमरे खंगाले रही है।धनोप निवासी महावीर महाजन के मकान के मेन गेट का ताला भी अज्ञात चोरो द्वारा तोड़ दिया गया।एक ही रात में गांव में चार जगह चोरी की वारदात से क्षेत्रवासियों में सनसनी फैल गई।पुलिस मामले की जांच में जुटी।