Homeभीलवाड़ाधारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य के घर...

धारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य के घर को बनाया निशाना

धारदार हथियारों से लैस अज्ञात बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य के घर को बनाया निशाना, घर के बाहर खड़े वाहनों में की तोडफ़ोड़, पड़ोसी के घर को भी बनाया निशाना घर के शीशे तोड़कर दर्जनों वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- बिजौलियां कस्बे के बड़ौदा बैंक के समीप स्थित पंचायत समिति सदस्य हितेंद्र सिंह राजौरा के घर के बाहर गत रात्रि को करीब 12:00 के दौरान 3 से 4 अज्ञात बदमाश ने जमकर उत्पात मचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज़ धारदार हथियारों तलवार,कुल्हाड़ी ओर लाठियों से लैस होकर आये नक़ाब पोश बदमाशो ने राजौरा के घर के बाहर खड़े वाहनों के शीशे तोड़कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। तोड़फोड़ की तेज़ आवाज सुनकर जब पड़ोसियों को पता चला और उनके चिल्लाने पर बेख़ौफ़ बदमाशों ने उनकी गाड़ियों के भी कांच तोड़ दिए। इसके साथ ही बदमाशों ने एक और पड़ोसी नटवर बन्ना के घर के मैन गेट के ताले तोड़कर उनके घर के अंदर घुसकर लगे शीशे तोड़ दिए। ओर वहां पर खड़ी मोटरसाइकिल के भी कांच फोड़ दिए। अफरा तफरी मचने पर ओर लोगों के इकट्ठा होने पर बदमाश रोडवेज बस स्टैंड के पास खड़ी अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रफूचक्कर चक्कर हो गए। पंचायत समिति सदस्य हितेन्द्र सिंह राजोरा ने बताया कि इस प्रकार की घटना किसी ने आपसी रंजिश के चलते की है क्योंकि ओर घरों के बाहर भी वाहन खड़े हुए थे किंतु उन्ही की गाड़ियों को निशाना बनाया गया। उक्त विषय को लेकर राजौरा ने थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। वही थाना प्रभारी उगमा राम बैनीवाल ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज के माध्यम से तलाश शुरू कर दी गई।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES