जुआ/सट्टा के विरूद्ध अलग अलग स्थानों से 02 कार्यवाही।
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन/स्मार्ट हलचल, करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम एवं थाना सदर हिण्डौन पुलिस की जुआ/सट्टा के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही।जुआ/सट्टा के विरूद्ध अलग अलग स्थानों से 02 कार्यवाही।सट्टा राशि 20120 रूपये मय सट्टा उपकरण के जब्त कर मुल्जिम चन्दन सिंह माली व विनोद धाकड़ को किया गिरफ्तार।पुलिस अधीक्षक द्वारा जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने दिये सख्त निर्देश ।जुआ/सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान रहेगा जारी।
करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में जुआ सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसका सुपरविजन जिला स्तर पर गुमनाराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक करौली, सत्येन्द्र पाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिण्डौन सिटी एवं वृत्त स्तर पर गिरधर सिंह चौहान, वृत्ताधिकारी वृत्त हिण्डौन सिटी के द्वारा किया जा रहा है।
वांछित मुल्जिमानों की धरपकड अभियान के तहत थाना सदर हिण्डौन सिटी से थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।
सदर थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा बनवारी हैड कांस्टेबल थाना सदर के नेतृत्व में एक टीम गठित कर मुखबिर की सूचना पर गाँव सिकरौदा फाटक के पास से अभियुक्त चन्दन पुत्र मानसिंह जाति माली उम्र 40 साल निवासी जहांनाबाद थाना सदर हिण्डौन जिला करौली के कब्जे से सटटा राशि 10020 रूपये मय सट्टा उपकरण के जब्त कर अभियुक्त चन्दन माली को गिरफतार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 96/2025 धारा 13 आरपीजीओ में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।
एक अन्य कार्यवाही में शिवलाल हैड कांस्टेबल थाना सदर हिण्डौन के नेतृत्व में दूसरी टीम गठित कर रवाना किया गया टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गाँव झारेडा से अभियुक्त विनोद पुत्र तुलसीराम उम्र 36 साल जाति घाकड निवासी झारेडा रोड हिण्डौन थाना कोतवाली हिण्डौन के कब्जे से सट्टा राशि 10100 रूपये मय सटटा उपकरण के जब्त कर अभियुक्त विनोद धाकड को गिरफतार किया गया जिस पर प्रकरण संख्या 97/2025 धारा 13 आरपीजीओ में पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है।