Homeसीकरसोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी मैसेज वायरल करने के प्रकरण...

सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने संबंधी मैसेज वायरल करने के प्रकरण में नागौर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही,

एक नामजद आरोपी पिंटू जांगिड़ गिरफ्तार,

आरोपी को कस्बा मेड़ता सिटी से किया गिरफतार,

आरोपी अपने आप को पैशे से बताता है पत्रकार।

मेड़ता रोड
एजाज़ अहमद उस्मानी

घटनाः- दिनांक 17.09.2024 को कस्बा मेङतारोङ में मोतीलाल उ.नि. थानाधिकारी मेङतारोङ

स्मार्ट हलचल/मेड़ता रोड में भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में में मेड़ता पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में लिया है। मेड़ता रोड थाना अधिकारी मोतीराम देवासी ने जानकारी देते हुए बताया कि17 सितंबर को दोपहर 02-18 बजे आरोपी भुराराम उर्फ पिन्टु जांगीड ने अपने मोबाईल नम्बर से कॉल कर कहा कि मैं मेडतारोड से भुराराम उर्फ पिन्टु जांगीङ बोल रहा हूं तथा उसने बताया कि मेङतारोड थाने वाले मेरा झुठा नाम ले रहे हैं कि पिन्टु जांगिङ कस्बा मेडतारोड में गणेश विसर्जन में डी०जे बंद करवा रहा है जिस पर मैंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। तब उसने मुझे कहा कि मेडतारोड थाने वाले मेरा नाम बदनाम कर रहे है। मेङतारोङ थाने पर गांव की भीड जनता आकर के मेडतारोङ थाने के आग लगा सकती है। इस प्रकार मुझे धमकिया दी। थोडी देर बाद ही उसने @Zee&News Merta Nagaur व्हाट्सऐप ग्रुप पर अपने व्हाट्सऐप नम्बर व Pintu Jangid Merta Zee Media नाम से दोपहर 2.23 बजे पर पोस्ट वायरल की थी। जिसमें मेड़ता रोड के साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भड़काऊ टिप्पणी भी की गई थी। जिसके तहत आरोपी को हिरासत में लिया गया है।

यह लिखा था पिंटू जांगिड़ ने

‘आज गणपति के दौरान बज रहे DJ को मेङतारोङ पुलिस बंद करवा रही है और मेरा (Pintu Jangid) का झुठा नाम लिया जा रहा है कि पिन्टु जांगीङ ने नागौर जिला कलेक्ट्रेट को शिकायत की है।। ऐसा कुछ भी नहीं है। मेङतारोड पुलिस सरासर झूठ बोलकर पिन्टु जांगीङ का नाम बदनाम कर रही है। मुझे कुछ लोग मिलने आए तो मेरी अभी अभी मेरी थाना अधिकारी जी से फोन पर बात हुई है और उन्होने बताया ऐसा कुछ भी नही है। लेकिन मेडतारोङ पुलिसकर्मियो को चेतावनी दी जाती है कि झूठ बोलकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कोशिश या साजिश की तो भीड की कोई परिभाषा नहीं होती है। भीड मेडतारोङ पुलिस थाने को आग के हवाले कर सकती है। एक चीज का ध्यान रहे की भारत के सभी सरकारी कर्मचारियों को रोटी, कपडा और मकान जनता के टैक्स से मिलता है, यानी हम आपको तनख्वाह और रोटी कपडा, मकान दे रहे हैं। नियम से अपनी नौकरी करें अन्यथा माननीय न्यायालय और कानून सबके लिए बराबर है। उक्त पोस्ट वायरल करने के बाद में उक्त पोस्ट को टेग कर पुनः लिखा कि औकात में रहें। उक्त मुराराम उर्फ पिन्टु जांगीङ ने पूर्व में भी इसी तरह जाट समाज के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने के सम्बन्ध में प्रकरण थाना मेङतारोङ पर पंजीबद्ध है जो जैरे अनुसंधान है। इस प्रकार उक्त भुराराम उर्फ पिन्टु जांगीङ द्वारा मेङतारोड पुलिस कर्मियो को अपने कर्तव्य निर्वहन से भय मे डालने, थाने को आग के हवाले करने की भ्रामक सूचना व्होट्सऐप ग्रुप पर लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वगैरा पर मामला जुर्म धारा 132,351 (3),353 (2) बीएनएस 2023 व 66E IT ACT का पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान श्री राजवीर सिह पुनि थानाधिकारी मेङतासिटी के जिम्मे किया गया।

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES