Homeराजस्थानअलवरसंभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन की पहल पर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने...

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन की पहल पर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन की पहल पर सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

सागवाड़ा में रक्तदान शिविर में 111 यूनिट रक्त संग्रहित

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। बांसवाडा संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज कुमार पवन की पहल पर डूंगरपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सागवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संभागीय आयुक्त डॉ. पवन ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों से संवाद कर उनकी हौसला अफजाई की तथा आमजन से रक्तदान की अपील करते हुए कहा कि दुर्घटना, प्रसव और अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में किसी घायल को आवश्यकतानुसार ब्लड उपलब्ध हो सके इसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया। ब्लड की कमी की वजह से किसी का जीवन संकट में नहीं पड़े, यह सामूहिक जिम्मेदारी है। सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। इस तरह के आयोजनों से रक्तदान के प्रति जागरुकता आती है और आमजन को भी रक्तदान की प्रेरणा मिलती है।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने पेश की मिसाल
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जनजाति बाहुल्य क्षेत्र डूंगरपुर में रक्तदान के महत्व एवं जागरूकता लाने के उदेश्य से स्वयं रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि संभागीय आयुक्त डॉ नीरज कुमार पवन की पहल पर सागवाड़ा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाई जाए और रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियां दूर हो। शिविर में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पंचायत राज सहित अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ आमजन ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जीवन बचाने के लिए रक्तदान महत्वपूर्ण है। खून की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टर ने शिविर का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिए।
उत्साहपूर्वक किया रक्तदान, महिलाओं की रही भागीदारी
पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा में आयोजित शिविर में महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। रक्तदान के बाद सोशल मीडिया पर रक्तदान की तस्वीरें व वीडियो शेयर कर सभी से रक्तदान करने की अपील की। वहीं, चीतरी थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार ने 13वीं बार रक्तदान किया।
रक्तदान के लिए किया प्रेरित
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विपिन मीणा, बीसीएमएचओ डॉ. पंकज खांट, तहसीलदार सागवाड़ा नरेन्द्र साहू, नायब तहसीलदार उमाकांत, विकास अधिकारी सागवाड़ा मूलाराम सोलंकी, पीएमओ सागवाड़ा, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शम्भू कच्छावा, सीनियर लैब टेक्नीशियन पीयूष चौबीसा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी मनमोहन यादव, सहायक लेखाधिकारी नितेश शाह और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में उपस्थित रहकर रक्तदान के लिए प्रेरित किया। इनमें से कई अधिकारी-कर्मचारियों ने खुद रक्तदान भी किया।
विभागवार रक्तदाताओं की संख्या
सीएमएचओ डॉ अलंकार गुप्ता ने बताया कि रक्तदान के लिए 124 सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने पंजीयन करवाया। इनमें से 111 ने रक्तदान किया। 13 को डेफर किया। सबसे अधिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से 38, पंचायत राज से 24, राजस्व से 16, शिक्षा से 10, पुलिस से 8, एवीवीएनएल 02, आईटीआई 01 और अन्य 12 ने रक्तदान किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES