बड़ला गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में पहुंचे, ग्रामीणों की योजना की जानकारी
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती बड़ला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने पहुंचे, जहा जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिसमें मेहता ने ग्रामीणों को कहा कि चाहे दो चाय कम पीना लेकिन दुर्घटना बीमा जरूर करवाना, योजना के पात्र व्यक्तियों का चिन्हित कर योजना की जानकारी दें, सरकार बहुत सारी योजना चल रही हैं, जिन लोगों को योजना की जरूरत है उन लोगों तक योजना की जानकारी नहीं पहुंच पाती हैं, जिसके कारण कई योजना के लाभ से आमजन वंचित रह जाता है, अधिकारी आमजन की समस्या सुनी और उसने संतुष्ट करें । विधायक गोपीचंद मीणा ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और कहा कि नैनो यूरिया, मृदा स्वास्थ्य जमीन, ड्रोन के मध्य छिड़काव सहित 17 प्रकार की योजनाएं भारत सरकार चला रही हैं उसके बारे में जानकारी दी | प्रधान करण सिंह बेलवा ने भी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया | जिला कलेक्टर जब शिविर से वापस जा रहे थे, इसी दौरान एक व्यक्ति को धूम्रपान करते हुए देखा तो गाड़ी से नीचे उतारकर उसे समझाया कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है । दो दिव्यांगों को ट्रेल साइकिल वितरण की गई, 70 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, 15 प्रतिभा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, 40 शुद्धि पत्र प्राप्त हुए, उज्जवला योजना केवाईसी, आयुष्मान कार्ड केवाईसी की गई |
वही सवाईपुर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर भी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन किया गया, दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, 23 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया, उज्ज्वला योजना केवाईसी की गई, इस दौरान सीईओ मोहनलाल खटवानी, उपजिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर, उप प्रधान कैलाश सुथार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद सेन, विकास अधिकारी हरिराम विजय, तहसीलदार महेंद्र मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल जाट, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र तिवारी, बड़ला सरपंच शिवराज जाट, भाजपा जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक, सवाईपुर पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण शास्त्री, डॉक्टर दिव्या गुर्जर, भंवर जाट, प्रतिभा सुखवाल राजिविका कलस्टर मेनेजर बड़लियास, हीरालाल जाट, शान्तिलाल आचार्य, देवराज जाट आदि कई मौजूद रहे ||