(आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल/जहाजपुर कोलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुए घटनाक्रम बलात्कार हत्या के विरोध एवं हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने, डॉक्टर्स पर हिंसा रोकने के लिए सदृढ़ केंद्रीय चिकित्सा सुरक्षा क़ानून बने, अस्पतालों में सुरक्षा एयरपोर्ट जैसे बढ़ायी जाये, महिला चिकित्सकों के लिए अस्पतालों में सुरक्षा युक्त रेस्ट रूम बनने की मांगों को लेकर आज दो घंटे ओपीडी बहिष्कार कार्य किया।
अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ जिलाध्यक्ष डॉ राकेश मीणा ने बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज कोलकत्ता में हमारी बहन के साथ हुए घटनाक्रम बलात्कार हत्या और तत्पश्चात् चिकित्सकों पर हुए हमले के विरोध में आज संपूर्ण देश में सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकों, चिकित्सक शिक्षकों तथा अन्य संगठनों ने अपनी एकता ज़ाहिर की, लेकिन अभी सरकार या प्रशासन की तरफ़ से चिकित्सकों की सुरक्षा, महिला चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा या केंद्रीय चिकित्सा सा सुरक्षा क़ानून की मंशा नज़र नहीं आ रही है। यहां तक देखा गया है कि आलाधिकारियों द्वारा हमारी निर्भया बहन के लिये शांतिपूर्वक तरीक़े से न्याय मांगे जाने के आंदोलन को दबाया जा रहा है, इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि कल सोमवार को भी 09:00 से 11:00 ओपीडी बहिष्कार कार्य जारी रहेगा तथा इमरजेंसी सुविधाऐं सुचारू रहेंगी।
संपूर्ण चिकित्सकों की सरकार से मांग है कि डॉक्टर निर्भया के हत्यारों हैवानों को जल्द से जल्द फांसी हो, डॉक्टर्स पर हिंसा रोकने के लिए सदृढ़ केंद्रीय चिकित्सा सुरक्षा क़ानून बने, अस्पतालों में सुरक्षा एयरपोर्ट जैसे बढ़ायी जाये, महिला चिकित्सकों के लिए अस्पतालों में सुरक्षा युक्त रेस्ट रूम बनें। जल्द से जल्द मांगे पूरी नहीं होने पर आपातकालीन सुविधाओं का भी कार्य बहिष्कार होगा, जिसकी समस्त ज़िम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।
गौरतलब है कि जिले के डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे है विगत रात्रि जिला मुख्यालय पर जिले के सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया था।