बलवन्त जैन
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल- बिजौलियां थाना पुलिस ने अफीम डोडा चुरा तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई में 30 लाख रुपये के डोडा चुरा जप्त किया। किन्तु कार्रवाई के दौरान घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग छुटे। गौरतलब है कि विगत कई दिनों से जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मध्य नज़र शनिवार को प्रातः 5 से 6 बजे के मध्य नाकाबंदी के दौरान सफेद रंग की स्कार्पियो कार तेज़ रफ़्तार में होने के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में होने की जानकारी लगी। इसी दौरान नाकाबंदी कर रही पुलिस ने कार को रुकवाकर उसमे सवार चालक ओर उसके साथियों से पूछताछ की कोशिश की किन्तु इसी बीच नज़र चुराकर घने कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग छुटे। पुलिस द्वारा कार की तलाशी के दौरान उसमे 301.6 किलो डोडा चुरा पाया गया जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए की है। पुलिस के द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर तस्करों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान थानाधिकारी उगमाराम बेनीवाल, हेड कॉन्स्टेबल तारा चंद , राजेश कुमार, कालू राम, कॉन्स्टेबल रमेश ओर श्रवण कुमार मौजूद रहे।