Homeभीलवाड़ाराम मंदिर को लेकर लिया था संकल्प नंगे पैर बिताया जीवन

राम मंदिर को लेकर लिया था संकल्प नंगे पैर बिताया जीवन

अजीज भाटी
रोपां:- 20 जनवरी रोपां में 38 वर्षों से रामलीला का मंचन गांव के स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जाता हैं। जिसमें सन् 2008 से ही श्री राम का पात्र संजय कुमार गर्ग करते हैं। जो मंडल अध्यक्ष श्री लक्ष्मीनाथ भगवान की कृपा व रघुनाथ भगवान की प्रेरणा से फरवरी 2019 में प्रयागराज कुम्भ स्नान हेतु गए। साथ ही पहली बार श्री राम जन्मभूमि अयोध्या दर्शन करने भी गए। रामलला को तिरपाल तम्बू में देखकर मन क्षुब्ध हो गया। रामजी से रामजी के लिए राम मंदिर मांगकर कहा- “हे! जगत् के स्वामी लक्ष्मीनाथ, रमापति, सीतापते राम, यह भोलेनाथ का भक्त, आदि शक्ति जोगणियां माता का बेटा और गुरूदेव प्रहलाद का शिष्य आपके चरणों का दास, बालक गर्ग (गुरु) ब्राह्मण वंश में जन्मा संजय कार्यशाला के एक कंकर रूपी शंकर को राम नाम गुरु मंत्र सुनाकर आपके भव्य दिव्य राजमहल की नींव समर्पित करके आज माघ कृष्ण त्रयोदशी शनिवार प्रदोष शिवरात्रि वि.सं. 2075 दिनांक 02/02/2019 को आपको निमंत्रण देता हैं कि आप श्री राम जन्मभूमि में विराजमान हो जाइये। तब से ही श्रीरामचंद्र भगवान के राम मन्दिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होने तक नंगे पैर रहने का संकल्प करके आये कि जब तक अयोध्या जन्मभूमि के राम मन्दिर में राम लला विराजमान नहीं होंगे तब तक अयोध्या लौट कर नहीं जाऊंगा।जीवन भर बिना चप्पल जूतों के रहूंगा। आज सम्पूर्ण विश्व के लिए हर्ष का विषय हैं कि मानव समाज के आराध्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा हैं। संजय कुमार, सरपंच सत्यनारायण धाकड़, उपसरपंच विनोद शर्मा, कमल कुमार सनाढय, दिनेश जाट, हेमराज जाट, हिंदू लाल गाडरी, जगदीश सनाढय, सांवरिया धाकड़, दिनेश धाकड़, कमल धाकड़, शिवराज जाट, कमल वैष्णव ने बताया कि हमारे स्वामी सीताराम, रामभक्त संजय गर्ग को जीवन का सबसे सर्वोत्तम उपहार शीघ्र ही देने वाले हैं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES