Homeराजस्थानदो दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आमजन में दहशत फैलाने वाले संगठित...

दो दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आमजन में दहशत फैलाने वाले संगठित गिरोह का पर्दाफाश, एक शातिर बदमाश गिरफ्तार, दो नाबालिग डिटेन

उदयपुर। सूरजपोल थाना क्षेत्र के स्वराज नगर में रात्रि के समय रोड किनारे खड़ी करीब दो दर्जन गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आमजन में दहशत फैलाने वाले संगठित गिरोह का पुलिस ने मात्र 6 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। कार्रवाई के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके दो नाबालिग साथियों को डिटेन किया गया है। घटना 6 जनवरी 2026 की रात की है, जब स्वराजनगर माछला मगरा क्षेत्र की गली में अज्ञात बदमाशों ने सड़क किनारे खड़ी कारों और अन्य वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की। घटना की गंभीरता को देखते हुए सूरजपोल थाने में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश के लिए अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और तकनीकी व मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपियों की पहचान की। जांच में सामने आया कि नवाज पुत्र जावेद खान उर्फ लाला (19 वर्ष), निवासी दीवानशाह कॉलोनी, उदयपुर ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम माछला मगरा पहाड़ी की ओर पहुंची, जहां तीनों आरोपी छिपे हुए थे। पुलिस को देखते ही गिरफ्तारी से बचने के प्रयास में तीनों ने पहाड़ी के दूसरी ओर छलांग लगा दी। इस दौरान मुख्य आरोपी नवाज के दोनों पैर और एक हाथ टूट गया, जबकि दोनों नाबालिगों के पैर टूट गए। पुलिस ने तीनों को मौके से डिटेन कर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया। उपचार के बाद नवाज को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार आरोपी नवाज के खिलाफ सूरजपोल थाने में मारपीट व हत्या के प्रयास के दो प्रकरण दर्ज हैं, वहीं घटना में शामिल एक बाल अपचारी के खिलाफ सूरजपोल और धानमंडी थानों में हत्या, हत्या के प्रयास व मारपीट के तीन मामले दर्ज पाए गए हैं।
फिलहाल तीनों से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से अन्य वारदातों के खुलासे की भी संभावना है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES